Vocabulary

This page contains a list of useful Hindi words. If there is a word that is not on this list, and you want me to add it, just ask! The list is not organized in any particular manner – just browse the list and the examples, and hopefully you’ll learn something useful and improve your Hindi vocabulary.

key: n. = noun, v. = verb, f. = feminine, m. = masculine, cv. = conjunct verb, a. = adjective, av. = adverb, i.v. = indirect verb construction, cp. = conjunctive participle

# Word Type English Example
1 सुधारना v. to improve / make better हमें अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए (We should correct our mistakes)
 2  इंतज़ार (करना)  n./cv. m. to wait (for someone or something)  सायली अपने भाई का काम ख़त्म होने का इंतज़ार कर रही है (Sayali is waiting for her brother to finish his work)
 3  खुबसूरत  a.  beautiful  वह बहुत ही खुबसूरत लड़की है (She is a very beautiful girl)
 4 दिक्कत  n. difficulty / problem उसको हिंदी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती है (It’s a little difficult for him to speak Hindi)
 5  निशान  n.  mark / stain / trace / indentation / spot उसने पेन्सिल से दरवाजे पर निशान लगाया  (He marked the door with a pencil)
 6  अचानक  a./av.  sudden / suddenly  चिड़िया अचानक पेड़ से निकली (A bird suddenly came out of the tree)
 7  इशारा (करना)  n./c.v.  to gesture / signal / wave  उसने हमें अन्दर आने के लिए इशारा किया (He gestured for us to come inside)
 8  व्यक्त (करना)  n./c.v.  to express मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाता  (I am not able to express my emotions)
 9 सुझाव (देना) n. suggestion उसने मुझे सुझाव दिया कि मैं गोवा जाऊं  (She suggested that I go to Goa
 10  कल्पना (करना) n./c.v.  to imagine / suppose  यह कल्पना करना मुश्किल है कि अगर हम एक दुसरे को नहीं मिलते थे तो हमारी जिंदगियां कैसी होती (it is difficult to imagine how our lives would be if we had never met each other)
 11  इरादा  n./i.v. intention  क्या आपको अगले साल भारत जाने का इरादा है? (Do you intend to go to India next year?)
12  गिराना  v. to drop  लड़के पुल से नदी में पत्थर गिरा रहे थे (The boys were dropping stones from the bridge into the river)
 13  अस्वीकार n./c.v. refusal / to refuse  अगर वह तुम्हें पैसे देने का प्रस्ताव दे तो तुम्हें लेने से अस्वीकार करना चाहिए (If he offers to give you money, then you should refuse to take it)
 14  मना (करना) a./c.v. forbidden / to forbid यहाँ थूकना मना है  (Spitting is prohibited here); मैंने उसको बाहर जाने के लिए मना किया (I forbade him to go outside)
 15  प्रवेश (करना) n./c.v.  entrance / to enter  मेहमान द्वार से प्रवेश किये (The guests entered through the gate); यह तस्वीर ताज महल के प्रवेश द्वार के पास ली गयी (This picture was taken near the entrance gate of Taj Mahal)
 16  सुरक्षा  n./c.v.  security / to protect  माता-पिता का कर्त्तव्य होता है अपने बच्चों की सुरक्षा करना (It is the duty of parents to protect their children)
 17  सुरक्षित  a.  safe / secure  क्या हम उस शहर में सुरक्षित होंगे (Will we be safe in that city?)
 18  अवसर  n.  opportunity  काश कि मुझे बचपन से हिंदी सिखने का अवसर मिलता (I wish that I’d had the opportunity to learn Hindi from childhood)
 19  तलाश n./i.v.  search  मुझे उस शहर में घर की तलाश है (I am searching for a home in that city)
 20 आशा n./i.v.  hope  मुझे आशा है कि मेरी बहिन अगले साल यहाँ आ जायेगी (I hope that my sister will come here next year)
 21  मनाना  v.  to persuade / convince मेरे मामा ने मेरे पापा को मना लिया कि वे मुझे अमेरिका में पढ़ने दें (My uncle convinced my dad to let me study in America)
22  आदत n./i.v.  habit / to be used to something मुझे बहुत देर तक जागने की आदत लग गयी है (I’ve gotten into a habit of staying up very late); मुझे बहुत पानी पिने की आदत है (I have a habit of drinking lots of water); मुझे अकेले रहने की आदत नहीं है (I’m not used to living alone)
23  फ़ायदा  n. profit / advantage (“point”) जिद्दी लोगों से बहस करने में कोई फ़ायदा नहीं होता (There is no point in arguing with stubborn people)
 24  शिकायत  n./c.v. complaint / to complain वह शिकायत करता रहता है कि दफ्तर में ज्यादा ठंडा है (He keeps complaining that it is too cold in the office)
 25  मांगना  v.  to ask (for something)  उसने पानी मांग लिया क्यूंकि उसको प्यास लग रही थी (He asked for water because he was feeling thirsty)
 26  पहचानना v. identify / recognize क्या तुम इस आदमी को पहचानते हो (Due you recognize this man?)
 27 निर्भर (करना) a./c.v. dependent / to depend on  हमारी योजना मौसम पर निर्भर करती है (Our plan depends on the weather);
तुम्हारी सफलता इस पर निर्भर करती है कि तुम कितना समय बिताने के लिए तैयार हो (Your success depends on how much time you’re ready to spend)
 28  दिलचस्पी n.  interest  मेरी भाषाओं में दिलचस्पी है (I am interested in languages)
29  दिलचस्प  a.  interesting  यह विचार काफी दिलचस्प है (This idea is quite interesting)
 30  शौक  n. hobby / fondness मुझे चाय पिने का शौक है (I am fond of drinking chai); मेरा शौक तबला बजाना है (My hobby is playing the tabla)
31 सीमित a. limited / kept (within a boundary) / confined यह बात हमारे तक सीमित होनी चाहिए (This matter should be kept to us)
32 सीमा n.f. boundary / border हम शहर की सीमा तक चले (We walked until the edge of the city)
33 साबित a. proven साबित हो चूका है कि ऐसे हिंदी सिखने के तरीके ठीक से काम करते हैं (It has been proved that such methods of learning Hindi work well)
34 शामिल a. included जब तुम अपने दोस्तों के साथ खेलो तब अपनी बहिन को शामिल करो (Include your sister when you play with your friends)
35 मौका n.m. chance / opportunity पिछले साल मुझे इंडिया जाने का मौका मिला (I got a chance to go to India last year); उसने मुझे परीक्षा देने का एक और मौका दिया (He gave me another chance to take the test)
36 चिढ़ाना v. to tease / to irritate उसके दोस्त उसकी कमीज़ देखकर उसको चिढ़ाने लगे (When his friends saw his shirt, they began to tease him)
37 गायब a. / c.v vanished जादूगर ने खरगोश को गायब किया (The magician made the rabbit disappear); हमारे आँखों के सामने ही खरगोश गायब हो गया (The rabbit disappeared right in front of our eyes)
38 चालाक a. cunning लोमड़ी सबसे चालाक जानवर है, लेकिन लोमड़ी भी उतनी चालाक नहीं है जितना इंसान (The fox is the most cunning animal, but even the fox is not as cunning as man)
39 चिपकना v. to stick / to adhere खाना मेज़ से गिरके फ़र्श पर चिपक गया (The food fell from the table and got stuck on the floor)
40 अनुभव n.m. experience तुम्हारा भारत में अनुभव कैसा था (How was your experience in India?); मुझे प्लेन से सफ़र करने का अनुभव नहीं है (I’ve never experienced traveling by plane); मैंने अनुभव किया है कि अगर मैं किसी सन्दर्भ में बोले हुए हिंदी शब्दों को सुनूँ तो उन शब्दों को याद रखना आसान है (I have experienced that if I hear Hindi words spoken in context, then it is easy to remember those words)
41 हिस्सा n.m. part (abstract or concrete) मेरा परिवार मेरे ज़िन्दगी के सबसे अहम हिस्सों में से एक है (My family is one of the most important parts of my life); महाराष्ट्र भारत का एक हिस्सा है (Maharashtra is a part of India)
42 इकलौता a. only वह मेरी इकलौती बहिन है (She is my only sister)
43 परवाह n.f. care मैं परवाह नहीं करता कि वे लोग क्या सोचते हैं (I don’t care what they think); मुझे परवाह नहीं कि हम जाएँ या न जाएँ (I don’t care if we go or not); मुझे क्या परवाह है (What do I care?); मुझे मेरे सब दोस्तों की परवाह है (I care about all of my friends); मुझे परवाह नहीं है कि तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो (I don’t care what you think about me);
मैं अपने बेटे का बहुत परवाह करता हूँ (I care about my son a lot)
44 लापरवाह a. careless हमें अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए (We should not be careless toward our responsibilities); हमें गंभीर मामलों में लापरवाह नहीं होना चाहिए (We should not be careless in serious matters)
45 समस्या n.f. problem हालाँकि हमें बहुत समस्याओं का सामना करना होगा, पर ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसको हम एक साथ नहीं हरा पायेंगे (Although we will have to face many problems, there is no problem that we cannot overcome together);
46 बर्दाश्त (करना) n. c.v. to tolerate मैं ऐसी गुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं कर सकता (I cannot tolerate such insolence)
47 स्थायी a. permanent अस्थायी हल काफ़ी नहीं रहेगा; केवल स्थायी हल ठीक रहेगा (A temporary solution will not be enough; only a permanent solution will be acceptable)
48 चोरी n.f./c.v/i.v. theft मेरी गाड़ी की चोरी हो गयी (My car was stolen)
49 चुराना v. to steal किसी ने मेरी गाड़ी चुरायी (Someone stole my car)
50 जान-बुझकर av./cp. deliberately मुझे लगा कि उसने जान-बुझकर गलती की (It seemed to me that he deliberately made an error)
51 शुरुआत n.f. beginning शुरुआत में हम दुश्मन थे, लेकिन बाद में हम दोस्त बन गए (In the beginning, we were enemies, but after a while, we became friends); अध्यापिका ने क्लास की शुरुआत की (The teacher started the class)
52 शुरू n.m./i.v./c.v. beginning कार्यक्रम दस बजे शुरू हुआ (The program began at 10 o’clock); हमने सुबह दस बजे कार्यक्रम शुरू किया (We started the program at 10 o’clock in the morning); शुरू में हिंदी सीखना बहुत मुश्किल है, लेकिन बाद में आसान हो जायेगा (In the beginning, it’s difficult to learn Hindi, but after a while it will become easy)
53 शुद्ध a. pure वह बहुत ही शुद्ध हिंदी बोलता है (He speaks very pure Hindi); माँ खाना शुद्ध घी में बनाती हैं (Mom makes food with pure ghee)
54 झूलना v. to swing (intransitive) बच्चे झूले में झूल रहे थे (The children were swinging in the swings)
55 झूलाना v. to swing (transitive) पिता अपने बच्चे को झूला रहा था (The father was swinging his son)
56 फ़र्क़ n.m. difference क्या फ़र्क़ पड़ता है (What difference does it make?); कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता (It makes no difference); रोटी और पूड़ी में क्या फ़र्क़ है (What is the difference between roti and puri?)
57 असर n.m. effect इस अनुभव का मुझपर बहुत गहरा असर पड़ा (This experience had a profound effect on me); अगर तुम दवा खाने के साथ नहीं खाते हो तो कोई असर नहीं पड़ेगा (If you do not take the medicine with food, then it won’t have any effect)
58 प्रभाव n.m. influence अंग्रेजी भाषा ने हिंदी भाषा पर बहुत प्रभाव डाला है (The English language has greatly influenced the Hindi language)
59 नुकसान n.m. harm सिगरेट पिने से तबियत को नुकसान होता है (Smoking cigarettes is harmful to your health); मैंने किसी को कभी नहीं नुकसान पहुँचाया है (I have never harmed anyone); दिल्ली में रहने का एक नुकसान भीड़ है (One disadvantage of living in Delhi is the crowd); उस दिन हमें भारी नुकसान हुआ (We suffered a great loss that day)
60 एतराज़ n.m. objection मुझे तुम्हारे जाने से कोई एतराज़ नहीं है (I don’t mind if you go)
61 साफ़ a. clear / clean यह बात साफ़ है कि वह झूठ बोल रहा है (It is clear that he is lying); हमने कमरा साफ़ किया (We cleaned the room)
62 भेजना v. to send मैंने डाक से तीन किताबें भेज दीं (I sent three books by mail)
63 गंभीर a. serious / solemn यह बहुत ही गंभीर मामला है (This is a very serious matter)
64 तारीफ़ n.f./c.v. praise वह तुम्हारी बहुत तारीफ़ कर रहा था (He was praising you a lot)
65 तैयारी n.f./c.v. preparation आज कल माँ मेरी बहिन की शादी की तयारी करने में बहुत व्यस्त है (Lately Mom is busy preparing for my sister’s wedding)
66 तैयार a. ready/prepared क्या तुम जाने के लिए तैयार हो (Are you ready to go?)
67 राज़ी a./c.v./i.v. willing/agreeable मेरी बहिन दिल्ली जाने को राज़ी नहीं है (My sister is not willing to go to Delhi); मैं तुमसे राज़ी हूँ (I agree with you); तुमने मुझे राज़ी कर दिया (You convinced me)
68 तुलना n.f./c.v. comparison हमें अपनी क्षमताओं की तुलना दुसरे लोगों की क्षमताओं से नहीं करनी चाहिए (We should not compare our abilities with the abilities of others)
69 जवाब n.m. answer/reply मेरे सवाल का जवाब दो (Answer my question)
70 उत्तर n.m. answer/reply [formal] मेरे प्रश्न का उत्तर दीजिए (Answer my question please)
71 बिताना v. to spend (time) तुम हिंदी पढ़ने में कितना समय बिताते हो (How much time do you spend studying Hindi?)
72 खोना v. to be lost मेरी चाबी खो गयी (I lost my key)
73 क्षेत्र n.m. area (abstract) / field / domain वह इतिहास के क्षेत्र में विशेषज्ञ है (He is an expert in the field of history)
74 झेलना v. to endure / tolerate / put up with मैं उसका नाटक नहीं झेल पाता (I can’t stand her melodrama)
75 दोष n. blame / accusation उसने मुझपर चोरी का दोष लगाया (He accused me of stealing)
76 ज़ोर देना c.v. to emphasize / stress हमें शिक्षा के क्षेत्र में कला पर और ज़ोर देना चाहिए (We should place more emphasis on the arts in education);
उसने ज़ोर दिया कि हमें सुधरने के लिए अभ्यास करना पड़ेगा (He emphasized that we must practice in order to improve)
77 शोर n.m. din / loud noise शोर के वजह से हम एक दुसरे को सुन ही नहीं पाए (Because of the noise, we couldn’t even hear each other);
बच्चों ने शोर मचाया (The children made a racket); जब उसने अपने फ़ैसले की घोषणा की तो शोर मच गया (When he announced his decision, there was an outcry)
78 संदेह n.m./i.v. suspicion मुझे संदेह है कि मैं समय पर अपना काम ख़त्म नहीं करूँगा (I doubt that I’ll finish my work on time)
79 दहेज n.m. dowry इसके परिवार ने दो लाख रुपया का दहेज माँगा (The family demanded a dowry of two lakh rupees)
80 जमना v. to solidify / coagulate / congeal दिन भर मेज़ पर पड़े हुए, दही जम गयी (Lying on the table all day, the yogurt solidified); इतनी ठंड थी कि पानी जम गया (It was so cold that the water froze);
इसके सर पर जमा हुआ खून को देखने से मुझे पता चला कि उसको चोट लगी थी (I could tell by the dried blood on his head that he had been injured)
81 दर्शाना v. to indicate / demonstrate / exhibit उसका सवाल दर्शाता है कि वह मेरी बात नहीं समझा (The question that he asked indicates that he did not understand what I said);
प्रीति शब्द ख़ास तरह का प्यार दर्शाता है (The word ‘preeti’ indicates a particular kind of love)
82 एहसास n.m. / i.v. realization पहले बार अपने बेटे को देखकर उसको यह एहसास हुआ कि ममता भाव का क्या मतलब है (Upon seeing her son for the first time, she realized what the meaning of a mother’s affection is)
83 संतुष्ट a. / c.v. satisfied मेरी बीवी बहुत स्वादिष्ट और संतुष्ट करनेवाला खाना बनाती हैं (My wife makes very delicious and satisfying food);
मैं अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हूँ (I’m not content with my job);
वह कभी संतुष्ट नहीं होती (She is never satisfied); मैं अपने परिवार को संतुष्ट नहीं कर पाता (I can’t please my family);
84 मंज़ूर a. / i.v. consenting / approving / accepting (of something) [Often people will simply say “मंज़ूर” to indicate that they agree to something, or ask “मंज़ूर?”];
मुझे दहेज़ लेना मंज़ूर नहीं है (I don’t agree with accepting a dowry); मुझे यह शादी मंज़ूर नहीं (I don’t accept this wedding)
85 बहस n.f. / c.v. debate / argument राष्ट्रपति चुनाव से पहले उम्मीदवारों के बिच बहस होती है (Before the presidential election, there is a debate between the candidates);
इतनी बहस करने का क्या फ़ायदा है (What’s the point of arguing so much?)
86 झगड़ा n.m. / i.v. / c.v. fight / brawl लड़कों में झगड़ा हुआ (There was a fight among the boys); उसका किसी आदमी से झगड़ा हुआ (He had a fight with a man); मेरा इससे कोई झगड़ा नहीं है (I have no dispute with him);
मैं अपनी बहिन से झगड़ा नहीं करना चाहता (I don’t want to fight with my sister)
87 लड़ाई n.f. fight / struggle लड़ाई करने के बाद, उसने अपने भाई को मानाने की कोशिश की (After fighting, he tried to conciliate his brother)
88 इस्तेमाल n.m. use / usage एक वाक्य में ‘जितना’ शब्द का इस्तेमाल कीजिये (Please use the word ‘jitna’ in a sentence);
जोर दर्शाने के लिए ‘ही’ शब्द इस्तेमाल किया जाता है (The word ‘hi’ is used to indicate emphasis);
किस तरह का साबुन का इस्तेमाल करते हो (What kind of soap do you use?);
आम बोलचाल में यह शब्द का इस्तेमाल होता है (This word is used in colloquial speech)
89 तथ्य n.m. fact आज हम भारत के इतिहास से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों की बात करनेवाले हैं (Today we are going to discuss several important facts related to
the history of India)
90 लोकप्रिय a. popular ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ भारत के सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है (“Dilwale Dulhaniya Le Jaayenge” is one of India’s most popular films)
91 नामुमकिन a. impossible / implausible विदेशी भाषा सीखना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं (Learning a foreign language is difficult, but not impossible)
92 मुमकिन a. possible / plausible अगर तुम मेहनत करने को तैयार हो तो विदेशी भाषा सीखना मुमकिन है (If you are willing to work hard, then learning a foreign language is possible)
93 मामूली a. modest / nominal / trivial वह मामूली वेतन कमाता है (He earns a modest salary);
आपको मामूली शुल्क देना पड़ेगा (You’ll have to pay a nominal fee); मामूली बात नहीं है (It’s not a trivial matter)
94 परस्थिति n.f. situation / circumstance हम एक साथ हर परस्थिति का सामना कर सकते हैं (Together we can face every situation);
वह हर परस्थिति में खुश रहता है (He stays happy in every situation)
95 उपयोगी a. useful उसने मुझे मकान खरीदने के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी दी (She gave me some very useful information about buying a house)
96 उपयोग n.m. use / usage अगर कोई शब्द नहीं पहचानते हो तो आप इसका अर्थ पता करने के लिए शब्दकोष का उपयोग कर सकते हैं
(If you don’t recognize a word, you can use a dictionary to find out its meaning)
97 प्रयोग n.m. use / usage वह दुनिया की सबसे ज्यादा प्रयोग में लायी जाने वाली वेबसाइटों में से एक है
(It’s one of the most widely used websites in the world)
98 चेतावनी n.f. warning / admonition उसने मुझे चेतावनी दी कि मैं वापस न जाऊं (He warned me not to return)
99 अगरबत्ती n.f. incense stick / joss stick वह रोज़ अगरबत्ती जलाती है (She burns incense every day)
100 बनाए रखना v. to maintain जो दोस्त दूर रहते हैं उन से रिश्ता बनाए रखना मुश्किल है (It’s difficult to maintain a relationship with friends who live far away)
101 अनुमान n.m. estimation / conjecture / guess उसने अनुमान लगाया कि कम से कम हज़ार लोग वहां खड़े थे (He estimated that there were at least a thousand people standing there);
इस गाड़ी के दाम का अनुमान लगाओ (Guess the price of this car)
102 धैर्य n.m. patience धैर्य रखें (Be patient); उस में बहुत धैर्य है (He has a lot of patience)
103 स्थिति n.f. situation / cirumstance हमें हर शिति का सामना करने की हिम्मत होनी चाहिए (We ought to have the courage to face every situation)
104 उधार n.m. loan / borrowing मैने जो किताब अपने भाई से उधार ली थी, मुझे वह लौटाना चाहिए (I should return the book that I borrowed from my brother);
क्या अपनी बहिन से उधार ली हुई घड़ी पहनी हुई हो? (Are you wearing the watch that you borrowed from your sister?)
105 नापना v. measure उसने मुझे पूछा की मैं दरवाज़े को नापूं (He asked me to measure the size of the door)
106 पहलू n.m. aspect / side (of a matter or story, etc.) जिस तरह बहुत बातें के दो पहलू होते हैं, एक अक्चा और एक बुरा, उसी तरह इस बात के दो पहलू हैं
(Just as many matters have two sides, one good, and one bad, so also this matter has two sides)
107 तलाश n.f. search पुलिस ने बदमाशों की तलाश करने में दो साल बिताए (The police spent two years searching for the villains)
108 दर्द n.m. / i.v. pain (physical) मेरे पेट में दर्द हो रहा है
109 भरोसा n.m. trust हमें जिस तरह के आदमी पर भरोसा करना चाहिए वह उस तरह का आदमी नहीं है (He is not the kind of man whom we ought to trust);
वह भगवान पर भरोसा रखता है (He trusts in God); उसने झूठ बोलकर मेरा भरोसा तोड़ दिया (He broke my trust by lying)
110 क्षमता n.f. ability / capacity अभ्यास करने के बाद इसकी हिंदी बोलने की क्षमता सुधर गयी (After practicing, his ability to speak Hindi improved)
111 पवित्र a. holy / pure / chaste भगवान का मनुष्यों के प्रति प्यार जितना पवित्र होता है, कोई प्यार उतना पवित्र नहीं होता
(No love is as pure as God’s love toward mankind)
112 दूर रहना v. stay away from तुम्हें शहर के ख़तरनाक इलाकों से दूर रहना चाहिए (You should stay away from the dangerous parts of the city)
113 दूर रखना v. keep (something) away आपको पटाखों को बच्चों से दूर रखना चाहिए (You should keep the fire crackers away from the children)
114 विभिन्न a. various उसने हिंदी भाषा की विभिन्न बोलियों के बारे में बात की (He discussed the various dialects of Hindi)
115 लक्ष्य n. / c.v. goal आज मेरा दस हिंदी शब्द सिखने का लक्ष्य है (Today my goal is to learn ten new Hindi words); हमने एक लाख रुपयों को इक्कठा करने का लक्ष्य रखा हैं (We have set a goal of collecting one lakh rupees); हमने अपना एक लाख रुपयों को इक्कठा करने का लक्ष्य पूरा किया (We accomplished our goal of collecting one lakh rupees);
116 खोजना v. to search उसने शब्दकोष में शब्द का मतलब खोज लिया
117 प्राप्त a. obtained / achieved मेहनत करने से प्राप्त की जाने वाली सफलता सबसे संतुष्ट करने वाली है (Success obtained through hard work is the most satisfying)
118 फ़ायदा उठाना v. to take advantage of / to exploit हमें इस मौके का फ़ायदा उठाना चाहिए (We should take advantage of this opportunity); मालिक अपने नौकरों का फ़ायदा उठता है (The master exploits his servants)
119 विशाल a. huge / vast / expansive / gigantic अम्रीका विशाल देश है (America is a vast country)
120 परिचित a. acquainted / familiar मैं इस शब्द से परिचित नहीं हूँ (I’m not familiar with this word)
121 पहचान n.f. identity हम असली सोने की पहचान कैसे कर सकते (How can we identify real gold?);
देश अपनी राष्ट्रिय पहचान स्थापित करने की कोशिश कर रहा है (The country is trying to establish its national identity)
122 जाना-पहचाना a. well-known / widely recognized / familiar कई जाने-पहचाने कलाकार दावत में उपस्थित थे (Several well-known artists were present at the banquet); इसकी जानी-पहचानी आवाज़ है (He has a well-known voice)
123 उपलब्ध a. available इस दूकान में हर तरह की चीज़ उपलब्ध है (All sorts of things are available in this store)
124 सम्भावना n.f. possibility / probability / likelihood / chance भूल करने के बाद मेरी खेल जीतने की सम्भावना कम हो गयी (After making a mistake, my chance of winning the game decreased)
125 फल n.m. fruit / product मैं काम करता हूँ ताकि मैं अपने मेहनत के फल का आनंद उठा सकूँ (I work so that I can enjoy the fruit of my labor)
126 प्रतिफल n.m. reward / remuneration उसको खोये पैसे को लौटाने के लिए प्रतिफल मिला (She received a reward for returning the lost money);
127 सफ़ल a. successful मुझे संदेह है कि सर्कार की योजना सफ़ल नहीं रहेगी (I doubt that the government’s plan will be successful)
128 असफ़ल a. unsuccessful आन्दोलन क्यों असफ़ल हो गया (Why was the movement unsuccessful?)
129 सफ़लता n.f. success असफ़लता सफ़लता के लिए ज़रूरी है (Failure is the key to success)
130 असफ़लता n.f. failure सफ़लता का रास्ता असफ़लता से बना हुआ है (The path to success is made of failure)
131 सकारात्मक a. positive उसने भाषा सिखने में सकारात्मक सोच रखने के महत्व पर जोर दिया (He stressed the importance of positive thinking in language learning)
132 नकारात्मक a. negative नकारात्मक भावनाएं स्वास्थ्य को नुक़सान पहुंचानेवाली हो सकती हैं (Negative emotions can be harmful to your health)
133 अंतर n.m. difference इन दोनों शब्दों में क्या अंतर है (What’s the difference between these two words?)
134 बैठक n.f. meeting / session हम अगली बैठक में इस बात की चर्चा करेंगे (We’ll discuss this matter in the next session)
135 चर्चा n.f. discussion आज की चर्चा का विषय क्या है (What is the topic of today’s discussion?); इस बात की चर्चा कल करते हैं (Let’s discuss this matter tomorrow)
136 ख़ास तौर पर av. specially / especially / specifically मैंने ख़ास तौर पर आप के लिए पराठे बनायें (I made parathas especially for you)
137 आम तौर पर av. usually / generally आम तौर पर वहां जाने में लगभग आठ घंटे लगते हैं (It usually takes about eight hours to go there)
138 क्रिया v. verb / action करना बहुत ही आम क्रिया है (“karna” is a very common verb)
139 संज्ञा n.m. noun आज हमने हिंदी भाषा के संज्ञाओं के बारे में सिखा (Today we learned about Hindi nouns)
140 रूप n.m. form इस शब्द का संज्ञा के रूप में इस्तेमाल होता है (This word is used as a noun);
141 हद n.m. extent / boundary आपकी सफलता बहुत हद तक आपके रवैये पर निर्भर करती है (Your success depends upon your attitude to a great extent)
142 हल्का a. slight / faint सुबह से मेरे सर में हल्का दर्द हो रहा है (I’ve had a slight headache since morning)
143 संक्षिप्त a. brief / abbreviated “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” का संक्षिप्त रूप “DDLJ” है (The abbreviated form of “Dilwale Dulhania Le Laayenge” is “DDLJ”)
144 उपलब्धि n.f. achievement / accomplishment उसको अपनी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार मिला (She received an award for her accomplishments)
145 घटना n.f. event / incident / occurrence पिछले महीने की घटनाओं को लेकर अपनी राय देना (“Give your opinion about the incidents that transpired last month”)
146 मुख्य a. main / primary मेरी सफलता का मुख्य कारण मेरा भाग्य है (“The main reason for my success is luck”)
147 तापमान n.m. temperature रात को तापमान और निचे गिर कर शून्य से निचे पहुंच गया (“At night, the temperature fell even further and reached below zero”)
148 दावा n.m. claim मैं विशेषज्ञ होने का कोई दावा नहीं करता (I don’t make any claim to be an expert)
149 हासिल a. achieved / obtained यह लक्ष्य हासिल करना बहुत मुश्किल है (This goal is difficult to achieve);
फ़ैसला करने से पहले, और जानकारी हासिल होना आवश्यक है (Before making a decision, it’s necessary to get more information)
150 दिखावा n.m. ostentation / showing off / showiness / pretense / flaunting उन लोगों को दिखावा करना बहुत पसंद है (Those people really like to show off); तुमने सिर्फ दिखावा करने के लिए ऐसा व्यव्हार किया (You only behaved that way to make a pretense)

6 replies on “Vocabulary”

Leave a Reply